20 मिनट में पार होगा समंदर जाने अटल सेतु की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी 2024 को अटल सेतु का उद्धाटन किया है

यह देश का सबसे लम्बा पुल है है और देश का सबसे लम्बा समुद्री  पुल भी है

इस पुल से मुंबई से नवी मुंबई की दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी हो जाएगी

इस पुल की लम्बाई 21.8 किमी है और यह छह लेने वाला पुल है

इस पुल की लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है

यह पुल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा

 यह पुल मुंबई से पुणे,गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा

इस पुल को बनाने की कुल लागत 17,840 करोड़ रुपए है

एक यात्री कार से एक तरफ का टोल 250 रुपए होगा जबकि वापसी यात्रा के साथ-साथ दैनिक और लगातार यात्रियों के लिए शुल्क अलग होगा