Brahmastra Review Hindi: कैसी है फिल्म ब्रह्मास्त्र? जाने रिव्यू

9 सितंबर 2022 को फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी। ब्रह्मास्त्र अपने आप में एक अनोखी फिल्म है। ये फिल्म सभी फिल्मों से अलग है। मेकर्स ने ब्रमहस्त्र बनाने के लिए एक बहुत बड़ा रिस्क लिया है क्यूंकी ये एक सुपरहीरो फिल्म है और बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्मों का इतिहास इतना अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले भी कृष, रा.वन, द्रोण और फ्लाइइंग जाट जैसी सुपर हीरो फिल्मों ने किस्मत आजमाया है लेकिन सफल नहीं हो पाईं। कृष ने कुछ हद तक लोगों की तारीफ बटोरी थी वही शाहरुख खान की रा.वन जिसमे काफी अच्छी vfx था फिर भी वो अच्छी नहीं चल पाई। इस फिल्म में हमने फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू किया है जो आपको फिल्म देखने से पहले जान लेना चाहिए। scroll down to read bramhastra review hindi.

ब्रम्हास्त्र फिल्म के कलाकार

ब्रम्हास्त्र में लीड हीरो के रूप में रणबीर कपूर हैं, जिसमें आलिया भट्ट ने उनका साथ दिया है। इन दोनों के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय भी हैं। फिल्म में नागार्जुन और शाहरुख खान भी हैं जो स्क्रीन पर ज्यादा समय के लिए नहीं दिखते हैं।

ब्रम्हास्त्र फिल्म की कहानी

तो फिल्म की कहानी शुरू होती है अमिताभ बच्चन के वॉयस ओवर से जिसमें वो बताते हैं की ब्रम्हास्त्र नाम का सबसे बड़ा अस्त्र हैं और इसके अलावा भी तीन अस्त्र हैं जिनका नाम है वानरस्त्र, नंदीअस्त्र और अग्निअस्त्र। तो ब्रह्मास्त्र के 3 टुकड़े हो जाते हैं और ब्रह्मास्त्र के रक्षक हैं जो ब्राहमन्स के नाम से जाने जाते हैं। वही दूसरी तरफ विलेन की भी एक टीम है जो ब्रम्हास्त्र के टुकड़े ढूंढ के जोड़ना चाहती है जिससे की वो और शक्तिशाली बन सके। फिल्म में हीरो है जिसका नाम है ‘शिवा’ (रणबीर कपूर) और उसकी हेरोइन भी है जिसका नाम है ईशा (आलिया भट्ट), जो विलेन की टीम को रोकने का काम करते हैं।

फिल्म के शुरुवात में ही शाहरुख खान दिखते हैं जिसके पास ब्रम्हास्त्र का एक टुकड़ा है और वानरस्त्र वाली पायल है, विलेन के टीम के साथ अच्छी खासी लड़ाई के बाद शाहरुख खान की मृत्यु हो जाती है और विलेन की टीम को ब्रम्हास्त्र का एक टुकड़ा मिल जाता है। विलेन के टीम में मोनी रॉय और 2 और लड़के हैं। दूसरे टुकड़े के लिए विलेन वाराणसी जाते हैं जहां उन्हे नागार्जुन से दूसरा टुकड़ा लेना होता है। लेकिन शिवा और ईशा उन्हें रोकते हैं, यह नागार्जुन की भी मृत्यु हो जाती है लेकिन दूसरा टुकड़ा शिवा और ईशा लेके वहाँ से भागते हैं। फिर शिवा और ईशा हिमालय जाते हैं जहां गुरुजी यानि अमिताभ बच्चन मिलते हैं। विलेन लोग भी वहीं पहुँच जाते हैं और खतरनाक लड़ाई चलती है। टुकड़ा जुड़ता है या नहीं, विलेन जीतेंगे या हारेंगे ये जानने के लिए फिल्म देखनी चाहिए तभी मज़ा आएगा।

ब्रम्हास्त्र फिल्म का रिव्यू ?

ब्रम्हास्त्र फिल्म का रिव्यू निम्नलिखित है।

ब्रम्हास्त्र फिल्म में ऐक्टिंग कैसी है?

ब्रम्हास्त्र फिल्म में एक्टर्स की भरमार हैं ऐक्टिंग के लिहाज से सब के सब धुरंदर हैं- रणबीर कपूर ने अच्छी ऐक्टिंग की है, मोनी रॉय तो जब भी स्क्रीन पर दिखती हैं सब पे भारी पड़ती हैं, आलिया भट्ट की ऐक्टिंग थोड़ी ओवर लग सकती है लेकिन कहानी के अनुसार वो सही भी है डायरेक्टर ने कुछ सोच समझ के ही ऐसी ऐक्टिंग करने दिया होगा। फिल्म में शाहरुख खान ने काफी अच्छी ऐक्टिंग की है वो जितनी भी समय तक स्क्रीन पे थे सब पे हावी थे। नागार्जुन ने भी बढ़िया ऐक्टिंग की है और अमिताभ बच्चन ने भी वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऐक्टिंग के लिहाज से फिल्म में कोई कमी नहीं दिखी है।

संगीत

फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है, फिल्म का संगीत बहुत ही अच्छा है केसरिया गाना तो बहुत पहले से ही सुपर हिट हो चुका है, इसके अलावा डांस का भूत गाना भी लोगों ने बहुत पसंद किया। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है और कहानी में चार चाँद लगा देता है।

तकनीकी पक्ष

फिल्म तकनीकी पक्ष से बहुत मजबूत है, ब्रम्हास्त्र का vfx अब तक की फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा है, फिल्म में कैमरा का काम काफी अच्छा है। एडिटिंग भी अच्छी है जिससे साफ पता चलता है की ये फिल्म बनाने के लिए काफी मेहनत की गई है।

डायरेक्टर और लेखक का काम

फिल्म के लेखक और डायरेक्टर हैं अयान मुखर्जी, वैसे तो फिल्म के निर्देशन में तो उन्होंने काफी अच्छा मेहनत किया है लेकिन लेखन में कुछ कमी रह गई लगती है। फिल्म की कहानी पहले हाफ में तो बहुत ही कमजोर है वहीं सेकंड हाफ में मज़ा आ जाता है। फिल्म के डैलॉग ही हैं जहां मज़ा नहीं आया।

ब्रह्मास्त्र को कितने स्टार?

वैसे तो फिल्म काफी अच्छी है, फिल्म में सबकुछ बढ़िया था बस फिल्म के कहानी में थोड़ी कमी थी जिसके कारण फिल्म के एक स्टार घट गए। हम ब्रम्हास्त्र को कुल मिला कर 3 स्टार देंगे।

3 star
3 स्टार्स

हमारी राय

हमारी राय में ब्रम्हास्त्र एक काफी अच्छी फिल्म है। ऐसी फिल्म काफी समय बाद आई है तो अच्छे से अनुभव के लिए इस फिल्म को थीएटर में देखना चाहिए। तो ये था फिल्म ब्रम्हास्त्र का रिव्यू, आपकी क्या राय है कमेन्ट करके बताएं। ऐसी ही और खबर पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट देखें और हुमसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें – फेस्बूक | ट्विटर | इंस्टाग्राम और विडिओस लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करलो। हम हैं खबरज़ादे हमारा अंदाज़ निराला है।

पसंद आया? शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *