Vikram Vedha Review In Hindi; कैसी है ऋतिक रोशन और सैफ़ अली खान की फिल्म विक्रम – वेधा?

मार्किट में एक नई फिल्म आई है, नाम है विक्रम वेधा, एक्शन थ्रिलर और बहुत सारी खूबियों से भरपूर ये फिल्म बहुत सही है, आपके दो-ढाई घंटे अच्छे से कट जाएंगे। मनोरंजन के दृष्टि से ये फिल्म बहुत अच्छी है और इस लेख में हम विक्रम वेधा फिल्म का रिव्यू करेंगे। Scroll down to read Vikram Vedha Review in hindi.

विक्रम वेधा कास्ट एवं क्रू

कलाकार – ऋतिक रोशन, सैफ आली खान, राधिका आपटे एवं अन्य
निर्देशक – गायत्री एवं पुष्कर
लेखक – गायत्री, पुष्कर, मनोज मुंतशिर, बेनज़ीर अली फिदा
निर्माता – रिलायंस, टी सीरीज़ और अन्य
रिलीज – 30 सितंबर 2022 को सिनेमा घरों में और बाद में जिओ सिनेमा पे

विक्रम वेधा फिल्म की कहानी

तो फिल्म में एक पुलिस वालों की टोली है जिसका हिस्सा है विक्रम (सैफ आली खान), वेधा (ऋतिक रोशन) को खोजने का काम चलता है लोगों के इन्काउनर हो जाते हैं, अचानक अन्डर ग्राउन्ड रह रहे वेधा भी पुलिस स्टेशन आके सरेन्डर हो जाता है। उसके बाद पुलिस वेधा से कुछ सवाल करती है जिसपे वेधा चुप रहता है। फिर विक्रम भी कुछ पूछने आता है जिसपे वेधा जावाब देता है और विक्रम को एक कहानी सुनता है। अगली घटना इसी कहानी पे आधारित होती है जो देख के फिल्म बनाने वाले के कला पे दाद देने का मन करता है। वकील आते हैं वेधा को छुड़ा के ले जाते हैं। विक्रम की पत्नी प्रिया (राधिका आपटे) वेधा की वकील होती हैं।

फिर पुलिस वाले वेधा को ढूंढते हैं और विक्रम उसे पकड़ के पेलता भी है। पकड़ के पुलिस स्टेशन ले जाने के बहाने इन्काउनर का दावं लगता है वाद-विवाद होता है और वेधा विक्रम को दोबारा एक कहानी सुनता है। अगली घटना भी इसी पर आधारित होती है। फिर विक्रम वेधा समय-समय पर मिलते रहते हैं फिल्म की कहानी आगे बढ़ती रहती है। नए-नए राज से पर्दाफ़ाश होता रहता है। आखिरी में विक्रम एक मोड पे आके फंस जाता है और विक्रम उसे आखरी कहानी सुनाता है, अगली घटना उस पर आधारित होता है।

फिल्म में सस्पेन्स है, थ्रिलर है, एक्शन है, ड्रामा है, फिल्म मनोरंजन के दृष्टि से बहुत मजबूत है। कहानी पूरी बता नहीं सकते वरना फिल्म देखने का मज़ा किरकिरा हो जाएगा। लेकिन थिएटर में बैठ के आप अपना दिमाग लगाओगे जो कि गलत साबित होगा, यही इस फिल्म का मज़ा है।

Source – T-Series YouTube Channel

विक्रम वेधा फिल्म रिव्यू | Vikram Vedha review in hindi

फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू निम्नलिखित है। Vikram Vedha Film Review in hindi is as follows:

एक्टिंग

फिल्म में सैफ आली खान हैं – इनकी ऐक्टिंग पे सवाल नहीं उठाया जा सकता, चाहे पर्सनल्टी हो, चाहे टाइमिंग, चाहे डाइअलॉग डेलीवेरी, सैफ आली खान सर्व गुण सम्पन्न हैं, ऊपर से पुलिस वाले का रोल है। कैरेक्टर की डिमान्ड होती है रौब, जो सैफ ने बखूबी दिखाया है। उन्होंने अपने इस कैरेक्टर के साथ पूर्णतः जस्टिस किया है।

वहीं दूसरी तरफ है ऋतिक रोशन, वो भी ऐक्टिंग के महारथी हैं। विक्रम वेधा फिल्म में जब-जब ऋतिक रोशन स्क्रीन पर दिखते हैं तब तब मज़ा आता है, उनकी चाल, पर्सनैलिटी सब देखते बनता है। ऋतिक के कैरेक्टर में एक ही कमी देखने को मिली वो थी उनकी डाइलॉग डेलीवरी, उन्होंने अवधी भाषा को पकड़ने की कोशिश की है लेकिन ये उनके पर्सनैलिटी पे सूट नहीं करती। ये देहाती तरीका उन्होंने ने सुपर 30 में भी अपनाया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। डाइलॉग के अलावा ऋतिक ने स्क्रीन पे कहर ढाया है।

डायरेक्शन एवं लेखन

इस फिल्म का डायरेक्शन एवं लेखन डोनो ही पुष्कर और गायत्री ने किया है। फिल्म में इन दोनों ने अपना काम बखूबी निभाया है और डायरेक्शन एवं लेखन से हमें कोई शिकायत नहीं मिली। कहानी में हर मोड़ पे सस्पेन्स और थ्रिलर है पहले के 20 मिनट लगते हैं फिल्म की कहानी बुनने में, उसके बाद फिल्म की टेढ़ी कहानी सीधा-सीधा चलती है। जब जब सक्रीन पे विक्रम और वेधा दिखते हैं इनको देखते बंता हैं। पुरानी घिसी पिटी कहानी को नए तड़के के साथ दिखाया गया है और इसी को ढंग से दिखाने के लिए डायरेक्टर खेल गए हैं। डायरेक्शन एवं लेखन के मामले में इस फिल्म को पूरे नंबर मिलते हैं।

तकनीकी पक्ष

फिल्म तकनीकी पक्ष से बहुत मजबूत है। एक्शन फिल्म को एडिट करना एक चैलेंजे होता है जिसे एक्सेप्ट करके फिल्मेकर्स ने कमाल कर दिया है। म्यूजिक ने कहानी में चार-चाँद लगा दिया है। सेट डिज़ाइनिंग भी अच्छा हुआ है, कास्टूम से लेकर लोकेशन तक सब फिल्म को मजबूत बनती है।

यह भी पढ़ें – जोगी फिल्म रिव्यू

विक्रम वेधा फिल्म को कितने स्टार्स ?

4 star
4 स्टार्स

विक्रम वेधा फिल्म काफी अच्छी है। फिल्म में कोई कमी नजर नहीं आती है। मनोरंजन की दृष्टि से फ़िल्म सर्व गुण सम्पन्न है। फिल्म में हर वो चीज है जो एक फिल्म को अच्छी बनाती है। विक्रम वेधा फिल्म पूरी हकदार है 4 स्टार्स लेने की।

हमारी राय

वैसे तो विक्रम वेधा फिल्म एक साउथ इंडियन फिल्म की कॉपी है जिसे उन्ही डायरेक्टर ने बनाया है, फिल्म की कहानी है लेकिन इस कॉपी को भी बखूबी बनाया है। इस फिल्म को आप देखिए और आनंद लीजिए। अगर आपने साउथ इंडियन वाली विक्रम वेधा नहीं देखी तब तो आपको बहुत मज़ा आएगा और अगर देखी भी है तो इस फिल्म को आप इन्जॉय करेंगे। आपकी क्या राय है हमें कमेन्ट करके बताएं। ऐसी ही और खबर पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट देखें और हुमसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें – फेस्बुक | ट्विटर | इंस्टाग्राम और विडिओस लिए हमारा यूट्यूब चैनल है सबस्क्राइब करलो। हम हैं खबरज़ादे हमारा अंदाज़ निराला है।

पसंद आया? शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *