ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Top 5 SUV Cars, नई कार खरीदने से पहले जरूर देखें

नई कार की बिक्री में सबसे ज्यादा ब्रिक्री एसयूवी कार की हो रही है। चाहे ब्रांड कोई भी हो, एसयूवी कार सबसे ज्यादा बेची जा रही हैं। देश में बढ़िया माइलेज वाली कई एसयूवी कार मौजूद हैं। अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं यहां देखें सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पांच एसयूवी कार। Scroll Down to see milage wise Top 5 SUV Cars.

भारतीय कार मार्केट में एसयूवी कार बड़े पैमाने पर बिक रही हैं। नई कार खरीदने वालों के बीच पहली पसंद एसयूवी बन रही है। बेहतर कीमत में शानदार डिजाइन और लुक्स के अलावा बड़े साइज की ये कार कस्टमर्स को काफी आकर्षित करती हैं। वहीं कार कंपनियां भी कस्टमर्स की बदलती पसंद को देखते हुए एक से बढ़कर एक एसयूवी कार पेश करती हैं। मार्केट में मॉडर्न फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ कई बेहतरीन एसयूवी कार मौजूद हैं। लेकिन कार कोई भी हो सबसे बड़ी चिंता माइलेज की होती है। इसलिए आपके लिए पेश हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कारें।

Top 5 SUV Cars

माईलेज की दृष्टी से Top 5 SUV Cars की लिस्ट यहाँ है

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: 27.97 kmpl

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को हाल ही में पेश किया गया है। यह एक लेटेस्ट एसयूवी हाइब्रिड कार है। मारुति सुजुकी का दावा है कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ग्रैंड विटारा 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इस तरह यह एसयूवी कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है। मार्किट में इसकी कीमत ₹11 लाख से शुरु होके ₹20 लाख रुपए तक जाती है।

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर: 27.97 kmpl

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को टोयोटा और मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के साथ ही बनाया है। टोयोटा हाइराइडर और ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स एक जैसे ही हैं। इसलिए कंपनी के दावे के मुताबिक यह एसयूवी भी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। मार्किट में इसकी कीमत भी ₹11 लाख से शुरु होके ₹20 लाख रुपए तक जाती है।

3. किआ सोनेट: 24.1 kmpl

किआ सोनेट का डीजल वेरिएंट भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। कस्टमर्स को इसमें मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है। किआ सोनेट एसयूवी 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मार्किट में इसकी कीमत ₹7.50 लाख से शुरु होके ₹14 लाख रुपए तक जाती है।

4. होंडा WR-V: 23.7 kmpl

Honda WR-V भारत में बिकने वाली होंडा की इकलौती एसयूवी है। यह एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। Honda WR-V का डीजल वेरिएंट 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें केवल 6 स्पीड मैनुअल गिरयरबॉक्स मिलता है। मार्किट में इसकी कीमत ₹10 लाख से शुरु होके ₹13 लाख रुपए तक जाती है।

5. हुंडई वेन्यू: 23.3 kmpl

हुंडई वेन्यू तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि हुंडई वेन्यू का डीजल वेरिएंट 23.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसमें भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। मार्किट में इसकी कीमत ₹8 लाख से शुरु होके ₹13 लाख रुपए तक जाती है।

तो ये थी सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली एसयूवी कारें। आप अपनी राय हमें कमेंट करके बताएँ। ऐसी ही और खबर पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट देखें और हुमसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें – फेस्बुक | ट्विटर | इंस्टाग्राम और विडिओस लिए हमारा यूट्यूब चैनल है सबस्क्राइब करलो। हम हैं खबरज़ादे हमारा अंदाज़ निराला है।

पसंद आया? शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *